हिमाचल प्रदेश में कैसे रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का मिज़ाज

Share

\"\"

शिमला। पिछले कल से हिमाचल में मौसम के मिजाज बदले नजर आए है। आसमान में दिन भर बादल घिरे रहे। इससे तापमान में एक से चार डिग्री तक की भारी गिरावट आई है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा राज्य में 20 जनवरी तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है, मगर इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव आने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में गुरुवार को सुबह के समय मौसम साफ बना रहा, मगर 11 बजे के करीब आसमान में बादल घिरने शुरू हो गए थे। इसके बाद शीतलहरों के प्रवाह से अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई।

नाहन व हमीरपुर के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा चार डिग्री तक की गिरावट आई है। सुंदरनगर, चंबा व डलहौजी के पारे में दो, सोलन में तीन, भुंतर, कल्पा, धर्मशाला के अधिकतम तापमान में एक डिग्री तक की गिरावट आई है। ऊना व मंडी के अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले बढ़ोतरी आंकी गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 20 जनवरी तक मौसम साफ बना रहेगा। इसके बाद भी राज्य में बारिश व बर्फबारी होने की कम ही संभावना है।

कहां, कितना तापमान

जिला अधिकतम न्यूनतम

शिमला 16.6 6.1

सुंदरनगर 18.3 0.5

भुंतर 18.5 0.3

कल्पा 7.0 -0.6

धर्मशाला 14.4 5.6

ऊना 19.6 2.8

नाहन 14.6 7.6

सोलन 21.0 0.4

बिलासपुर 20.0 4.0

हमीरपुर 19.9 3.8

डलहौजी 14.1 7.6

केलांग 0.3 -10.9

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *