सेना में भर्ती के लिए हमीरपुर में मार्च में आयोजित होगी खुली रैली, 13 फरवरी तक करें आवेदन

Share

\"\"

हमीरपुर। भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में खुली भर्ती आयोजित की जाएगी। 1 मार्च से 16 मार्च तक यह भर्ती रैली चलेगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन का दौर जारी है। इच्छुक युवक 13 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। रैली का आयोजन ऊना स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि सेना भर्ती की इस रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2020 से शुरू हुई थी।

भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

सोल्जर जनरल ड्यूटी के पद पर भर्ती के लिए आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक हों। उम्मीदवार की उम्र साढ़े 17 वर्ष से कम और 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अप्रैल 2003 के बाद न हुआ हो।सोल्जर क्लर्क/SKT के पद पर भर्ती के लिए आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण की हो। सभी विषयों में कम से कम 50 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं। उम्मीदवार की उम्र साढ़े 17 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1997 से पहले और 1 अप्रैल 2003 के बाद न हुआ हो।

जूनियर कमीशंड ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदक को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। सम्बन्धित धर्म/संप्रदाय का प्रमाण-पत्र या डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए सेना के भर्ती पोर्टल पर विजिट करें।

इन पदों पर भर्ती होनी है

हमीरपुर में सेना भर्ती रैली के जरिए सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क/SKT, जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO RT) और हवलदार के पद भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *