बिलासपुर जिला में प्रथम चरण के चुनाव में 60 ग्राम पंचायतों में कुल 78.40 प्रतिशत मतदान हुआ – रोहित जम्वाल

Share

\"\"

बिलासपुर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रोहित जम्वाल ने बताया कि जिला बिलासपुर में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव के लिए जिला के चार विकास खण्डों की 60 ग्राम पंचायतों में 424 पोलिंग बूथों के 202 मतदान केन्द्रों में कुल 78.40 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अंतर्गत सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया गया। उन्होंने बताया कि सदर बिलासपुर विकास खण्ड में 79.1 प्रतिशत, विकास खण्ड घुमारवीं में 77 प्रतिशत, विकास खण्ड झण्डूता में 77.4 प्रतिशत और विकास खण्ड श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट में 82.7 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव में कुल 19 कोविड-19 और आईसोलेशन में रह रहे मतदाताओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया जिसमें से विकास खण्ड सदर बिलासपुर में 11, विकास खण्ड झण्डूता में 3 और विकास खण्ड श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट में 5 मतदाता शामिल रहे।

\"\"

उन्होंने बताया कि जिला में प्रथम चरण में 60 ग्राम पंचायतों में 202 मतदान केन्द्रों में 54 मतदान केन्द्र संवेदनशील और 14 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील थे। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट काल के दौरान मतदान केन्द्रों पर विशेष ऐहतियात बरतीं गई। सामाजिक दूरी का पालन हेतू मतदाताओं को खड़े होने के लिए सर्कल बनाए गए थे। मतदाताओं की थर्मल स्क्रिनिंग और सैनीटाईजर का भी विशेष प्रबंध था। उन्होंने बताया कि मतदाताओं ने मतदान के प्रति अपना काफी उत्साह दिखाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *