किन्नौर जिला में आज पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हेमराज बैरवा ने बताया कि जिले में प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 69.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि आज जिले में 26 पंचायतों में मतदान करवाया गया जो पूर्ण रूप से शातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्य की मतगणना मतदान समाप्ति के बाद आज ही कर दी जाएगी, जबकि जिला परिषद व पंचायत समिति की मतगणना 22 जनवरी, 2021 को होगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल 24,273 मतदाताओं में से 16,857 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 8,523 पुरूष तथा 8,334 महिला मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जिले के कल्पा उपमण्डल के तहत मतदान का प्रतिशत 72.16 प्रतिशत, पूह उपमण्डल में 67.50 व निचार उपमण्डल में 67.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। प्रातः 10 बजे तक मतदान धीमी गति से चला परंतु जैसे-जैसे धूप खिली मतदाताओं में मतदान के प्रति जोश देखा गया।
इससे पूर्व उपायुक्त हेमराज बैरवा ने आज जिले में कल्पा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व राजकीय प्राथमिक पाठशाला कल्पा, पांगी व बारंग स्थित मतदान केन्द्रों का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर कोरोना महामारी को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी हासिल की। उन्होंने मतदान प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान के समय कोविड-19 को लेकर प्रदेश सरकार व प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने बारंग स्थित पंचायत भवन में बनाए गए मतगणना केन्द्र का भी जायजा लिया।