मंडी के भाजपा सांसद राम स्वरूप के बड़े भाई हारे वार्ड सदस्य का चुनाव

Share

\"\"

मंडी। सांसद राम स्वरूप शर्मा के बड़े भाई त्रिलोक चंद शर्मा को वार्ड सदस्य के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाली नवगठित जलपेहड़ पंचायत के वार्ड नंबर-3 से त्रिलोक चंद शर्मा वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए मैदान में उतरे थे। उन्हें इसी वार्ड के हरनाम सिंह ने 20 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है। बता दें कि जिस वार्ड से त्रिलोक चंद शर्मा ने चुनाव लड़ा, उसी वार्ड में सांसद राम स्वरूप शर्मा का घर भी है। इस वक्त सभी इस बात को लेकर हैरानी जाहिर कर रहे हैं कि सांसद राम स्वरूप शर्मा खुद अपने घर में अपने बड़े भाई को चुनाव नहीं जीतवा सकें।सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह वायरल हो रही है और लोग इसपर जमकर चुटकियां भी ले रहे हैं। वहीं, सीएम जयराम की पंचायत मुरहाग में प्रधान कर्म सिंह और उपप्रधान पद वर तेजेंद्र ठाकुर चुने गए हैं।

ऊना के गोंदपुर जयचंद में अनूप अग्निहोत्री प्रधान और करनैल सिंह उप प्रधान चुने गए हैं। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की गृह पंचायत में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीते हैं। मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा के भाई त्रिलोक चंद जलपेहड़ पंचायत में वार्ड सदस्य का चुनाव हार गए हैं।  स्पीति की खुरिक पंचायत से दिचेन अगमो प्रधान पद पर निर्वाचित हुई हैं। जबकि उपप्रधान संजीव कुमार बने हैं। स्पीति की काजा पंचायत से सोनम डोलमा प्रधान निर्वाचित हुई हैं। उपप्रधान लोटे उपप्रधान चुने गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *