शिमला। पिछले 24 घंटो में प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी के बीच कांगड़ा जिला में 80 साल के कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत हुई है और प्रदेश में कोरोना के 71 नए मामले आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से 952 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को आए मामलों में बिलासपुर से 4, चम्बा 2, हमीरपुर 4, कांगड़ा 9, मंडी 19, शिमला 11, सिरमौर 9, सोलन 8 व ऊना के 5 मरीज शामिल है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 56873 पहुंच गया है। वर्तमान में 755 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं 55154 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है।