शिमला। राजधानी शिमला से 20 किलोमीटर दूर जुब्बरहट्टी एयरपोर्ट के समीप दाऊटी में जय डूम देवता युथ क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता में केन की बॉल से क्रिकेट खेला जा रहा है।क्रिकेट प्रतियोगिता में अभी 12 टीमो ने भाग लिया है।आज के दिन का पहला मैच डेंजरस बॉयज खलिनी और जेएन्डके के मध्य खेला गया।डेंजरस बॉयज खलिनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।यह मैच दस दस ओवर का खेला जा रहा है।इस प्रतियोगिता के आर्गेनाइजर मुनीश महेंद्रू ने बताया कि इस प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को फिट रहने के लिए जागरुक किया जाएगा वहीं युवाओं को नशे के प्रति भी सचेत किया जायेगा।इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम एक नई सोच और जज़्बे के साथ नशा त्यागे खेल खेले का संदेश देना चाहते हैं।उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ दूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 रुपए और उप विजेता को 25000 रुपए दिए जाएंगे ।प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 2500 रुपए रखा गया है ।मुनीश ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कोरोना के लिये सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है और सोशल डिस्टनसिंग का भी पूरा ध्यान रहा जा रहा है।