शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 40 नए मामले आए हैं। वहीं लगातार दो दिनों से किसी कोरोना से किसी पॉजिटिव मरीज की जान नहीं गई है जोकि प्रदेश के लिए राहत की खबर है। मंडी नौ, कांगड़ा दो, शिमला नौ, ऊना सात, सोलन चार, सिरमौर तीन, कुल्लू चार, बिलासपुर और चंबा में एक-एक नया मामला आया है।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 57400 पहुंच गया है। कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 343 रह गए हैं। अब तक 56079 मरीज ठीक हो चुके हैं और 962 संक्रमितों की मौत हुई है।