मंडी में खाई में गिरी कार, दो सगे भाइयों और जीजा की मौत

Share

\"\"

मंडी।  जिला में एक परिवार को नई कार खरीदने की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब उस गाड़ी की पहली राइड आखिरी सफर बन गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो सगे भाइयों और उनके जीजा की मौत हो गई। पल भर में दो घरों में मातम छा गया। महिला के न भाई रहे और न ही सुहाग।हादसा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सराज उपमंडल के छतरी-गतु मार्ग पर हुआ। दो ने दुर्घटनास्थल पर ही और एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों में दो सगे भाई 29 वर्षीय ओमप्रकाश और चमन लाल (37) पुत्र ज्ञान चंद निवासी झमाच्छ और जीजा 28 वर्षीय रजनीश कुमार पुत्र परमदेव निवासी लस्सी उप तहसील छतरी शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रजनीश ने हाल ही में नई कार खरीदी थी। तीनों इसमें घूमने के लिए छतरी आए थे। रजनीश अपने सालों को छोड़ने छतरी से झमाच्छ जा रहा था। लेकिन गतु में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और तीनों की मौत हो गई। थाना प्रभारी गोपाल चंद ने बताया कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरी।जैसे ही जीप खाई में गिरी तो धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने ही प्रशासन व पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य आरंभ किया। लेकिन तब तक घटनास्थल पर 2 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक घायल नागरिक चिकित्सालय आनी उपचार के लिए भेजा गया। जहां उसकी भी मौत हो गई।

प्रशासन की ओर से एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं तथा जंजैहली पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे की जांच शुरू कर दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *