क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने बताया कि आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान खो देते हैं। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सड़क सुरक्षा अभियान हर वर्ष चलाया जाता है। इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाई जा रही है। यह अभियान आगामी 17 फरवरी तक जारी रहेगा। जागरूकता शिविर के उपरांत बाइक जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसे एसडीएम मनीष सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।