शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। कांगड़ा जिले के पालमपुर निवासी 63 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं प्रदेश में शनिवार को 41 शिक्षकों और गैर शिक्षकों समेत 87 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंडी जिले में 59, कांगड़ा पांच, हमीरपुर तीन, सोलन पांच, शिमला छह, ऊना दो, सिरमौर तीन, बिलासपुर दो, किन्नौर और कुल्लू में एक-एक मामला आया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 57851 पहुंच गया है।
सक्रिय मामले घटकर 497 रह गए हैं। अब तक 56367 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 971 की मौत हुई है। मंडी जिले में 37 शिक्षक-गैर शिक्षक, एक चिकित्सक और पांच कैदियों समेत 59 पॉजिटिव मरीज आए हैं। सरकारी व निजी स्कूलों से 20 संक्रमित पद्धर और 10 सरकाघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा क्षेत्र से हैं। जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सियूंण के छह, गुम्मा छह, उरला एक, घटासणी में दो, थारटगलू माध्यमिक स्कूल में एक, बलद्वाड़ा के समैला स्कूल के चार, निजी स्कूल ओस्टर के पांच व करसोग के रिछणी हाई स्कूल के दो शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं। मंडी शहर के खलियार के दो, धर्मपुर के संधोल के तीन व करसोग हलके के छह लोग संक्रमित पाए गए हैं।
सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। वहीं ऊना जिले में अब तक शिक्षकों के 617 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिनमें से दो शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि ऊना जिला में भी शिक्षकों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। हमीरपुर जिले में शनिवार को डिडवीं टिक्कर स्कूल के एक प्रवक्ता और प्रयोगशाला सहायक समेत तीन महिलाएं कोरोना पॉजिटिव आई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने की इसकी पुष्टि की है।
महिला ऑपरेशन के बाद निकली कोरोना पॉजिटिव
कमला नेहरू अस्पताल शिमला में बच्चेदानी की रसौली का ऑपरेशन करवाने आई महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। इसका पता ऑपरेशन के बाद चला। इससे अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं एक अन्य कोटखाई की रहने वाली महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली है। इसे रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ आईजीएमसी में भी दो मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनमें एक बुजुर्ग महिला इमरजेंसी में दाखिल थी तो दूसरा मरीज यूरोलॉजी विभाग का बताया जा रहा है। आईजीएमसी के कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने इसकी पुष्टि की है।
3018 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई कोरोना वैक्सीन
कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में शनिवार को 3018 हेल्थ केयर वर्करों को कोरोना का टीका लगाया गया। वैक्सीन लगाने के लिए 5647 का टारगेट रखा था। राज्य में 53.5 फीसदी टीकाकरण हुआ। मंडी में टारगेट से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई। मंडी में 464 में से 537 टारगेट से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई। जिला चंबा 223 , हमीरपुर 199, कांगड़ा 847, बिलासपुर 118, कुल्लू 174, शिमला 284, सिरमौर 100, सोलन 399, ऊना 99 और किन्नौर में 38 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।