दुआड़ा में पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने जल एवं स्वास्थय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता योगेश ठाकुर के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा । गौर रहे कि दुआड़ा पंचायत के अंतर्गत दुआड़ा गांव में जल आपूर्ति की 4 परियोजनाएं हैं वाबजूद इसके ग्रामीणों को पानी की कमी झेलनी पड़ रही है । योगेश ठाकुर ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है । अभियन्ता योगेश ठाकुर दुआड़ा गांव में हर घर में जल परियोजना के अंतर्गत कार्यशाला के लिए पहुंचे थे । उन्होने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन के अंतर्गत दुआड़ा, कटराईं व हलाण- 2 पंचायतों के पानी की आपूर्ति से महरूम लोगों के घरों में नल लगाया जाएगा इनमें बाग बगीचों में बने शेड या मकान भी शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंर्तगत किए गए सर्वे में 1 नल के कनेक्शन में विभाग 5 से 7 पाईप का खर्च वहन कर रहा है । इस स्कीम के अंतर्गत पंचायत स्तर पर ही कमेटी का गठन किया जाएगा जो केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत कार्य करेगी । उन्होने पंचायत प्रतिनिधियों कोे जल जीवन मिशन के तहत कार्य शुरू करने की बात कही जिसमें पात्र व्यक्तियों को ढुंढा जा सके व सरकारी नल जहां लगने हैं उन स्थानों को चिन्हित किया जा सके ।