क्या केवल मास्क पहनने से करोना खत्म होगा : शशि पाल डोगरा

Share

\"\"

शिमला। विडबना देखो सरकार के निर्णय की,समझ नहीं आता कौन सलाहकार है मेले व लंगरो पर प्रतिबंध। अगर बंद करना है तो सरकार के कार्यक्रम बंद हो,मीटिंगे बंद हो।चुनाव आता है तो कोई करोना नहीं।हैरानी तो तब होती है ज़ब पुलिस के लोग आम आदमी पर जुर्माना करते है और सरकारी कार्यक्रम या किसी भी पार्टी के कार्यक्रम मे चुप रहते है। क्या केवल मास्क पहनने से करोना खत्म होगा? बाकि नियम जरुरी नहीं।पहले तो सरकार कहती थी 2गज़ दुरी। फायन लगाने से करोना कम नहीं होगा। सही निर्णय लेने से कम होगा।भीड़ बहुत हो रही है। आम आदमी मे कोई डर नहीं रहा।राहु की चपेट मे केबिनेट के निर्णय 23 मार्च 2021 से प्रतिबंध का निर्णय लिया है।

2+3+3+2+0+2+1=13=1+3=4राहु।19 मार्च को लिया गया 1+9=10=1+0=1सूर्य का अंक सूर्य मे निर्णय लेना उस पर राहु का आना ग्रहण योग बना रहा है। 2021 जिस का अंक 5 बुद्ध का कारक 5 दिन बाद लागु इस का सीधा अर्थ जाता है की बीमारी बढ़ेगी।ज़ब कुछ बड़ा होगा तब सरकार बड़ा निर्णय होगा। मेरा सरकार से निवेदन है सही समय मे सही निर्णय ले। ऐसा न हो की कुछ बड़ी घटना घट जाए।भगवान सब की रक्षा करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *