प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किन्नौर हादसे पर जताया दुःख

Share

 

\"\"

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात की है और किन्नौर हादसे की जानकारी ली है, पीएम मोदी की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया है।

\"\"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस हादसे को लेकर बात की है, गृह मंत्री ने ITBP के डीजी से बात कर तुरंत मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

भजापा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा की हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन बेहद परेशान करने वाला है क्योंकि कई लोगों के फंसे होने की दुःखद खबर प्राप्त हुई है।
बचाव कार्य के लिए ITBP की टीमों को लगाया गया है।
जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव मदद करें, उन्होंने लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना भी की ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा किन्नौर जिले के निगुलसेरी में भूस्खलन होने से मलबे में बस व अन्य वाहन दबने का समाचार सुनकर मन व्यथित है  ।

उन्होंने कहा मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। समस्त यात्रियों एवं स्थानीय निवासियों के सकुशल एवं सुरक्षित होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ ।

भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, महामंत्री त्रिलोक कपूर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, मुख्य प्रवक्ता एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *