पिछले लोक सभा चुनाव के मुकाबले 19.83 फीसदी कम रहा मतदान, 2019 में 75 फीसदी रहा था मतदान

Share

\"\"
करसोग। चुनाव आयोग के जागरूकता अभियान के बाद भी मंडी संसदीय क्षेत्र में लोक सभा उप चुनाव के लिए कम मतदान हुआ है। करसोग में लोक सभा उप चुनाव के लिए 55.17 फीसदी मतदान हुआ। जो वर्ष 2019 में हुए लोक सभा चुनाव के मुकाबले 19.83 फीसदी कम रहा। पिछली बार यहां 75 फीसदी के करीब मतदान रहा था। हालांकि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने जागरूकता में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन इसके बाद भी उप चुनाव में लोग पिछली बार की तुलना में मतदान केंद्रों तक कम ही पहुंचे। करसोग में कुल 73, 869 मतदाता है। जिसमें 37,499 पुरुष और 36, 370 महिला मतदाता है। लेकिन अगर लोक सभा उप चुनाव के लिए हुए मतदान के आंकड़े पर नजर डालें तो 22, 492 पुरुषों ने मतदान किया। इस तरह से कुल 59.98 फीसदी पुरुष मत्तदाताओं ने अपने मत अधिकार का प्रयोग किया। वहीं 18,259 महिलाएं मतदान केंद्रों तक पहुंची। जो कुल महिला वोटरों का 50.20 फीसदी रहा। ऐसे में इस लोक सभा उप चुनाव में पुरुषों ने महिलाओं की तुलना में 9.78 फीसदी अधिक मतदान किया है। अगर पोलिंग स्टेशनों की बात करें तो जबेहल में सबसे अधिक 75.71 मतदान हुआ, जबकि बिंदला में सबसे कम 35.83 फीसदी मतदान रहा। करसोग में मतदान प्रतिशत कम रहने की वजह फसल और घास कटाई का चल रहा कार्य भी है। इसके अतिरिक्त बहुत से लोग किन्नौर में चल रहे सेब सीजन के काम से भी बाहर गए हैं। इस कारण भी मतदान केंद्रों में लोगों की कम भीड़ जुटी। सहायक निर्वाचन अधिकारी सन्नी शर्मा का कहना है कि करसोग में 55.17 फीसदी मतदान हुआ। इसमें 59.98 पुरुष और 50.20 फीसदी महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मतदान शांति पूर्वक तरीके से संपन्न हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *