शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 59 नए मामले आए है, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इनमें एक मौत कांगड़ा और एक ऊना जिला में हुई है। कोविड के नए मामलों में बिलासपुर में एक, हमीरपुर चार, कांगड़ा में 11, शिमला में 35, सोलन में छह और ऊना में दो मामले आए हंै। एक्टिव केस 809 रह गए हैं। इसके साथ अभी तक संक्रमण के दो लाख 22 हजार 361 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, 3830 मरीजों की मौत हुई है।
राज्य में एक्टिव केस
प्रदेश भर में एक्टिव केस की संख्या अब घटने लगी है। इसमें एक्टिव केस में बिलासपुर में 28, चंबा में 11, हमीरपुर में 106, कांगड़ा में 260, किन्नौर में छह, कुल्लू में छह, मंडी में 47, शिमला में 164, सिरमौर में चार, सोलन में 54 और ऊना में 109 एक्टिव केस कोविड के चल रहे हैं।