कुल्लू। लाहुल-स्पीति में आयोजित विश्व की सबसे ऊंची व देश की पहली स्नो मैराथन में प्रेस क्लब जिला कुल्लू के सदस्यों ने भी भाग लिया और मैडल जीते। प्रेस क्लब के सदस्यों धनेश गौतम,संदीप सिंह,जसवंत ठाकुर,नरेंद्र अंगारिया, शिव राम राणा,रत्न कटोच,रेणुका गोस्वामी,अनुरंजनी, तम्मना,डीपीआरो कुल्लू प्रेम ठाकुर,चंडीगढ़ प्रेस क्लब के सदस्य संदीप रावत,दिल्ली प्रेस क्लब की श्रुति व इंद्र मोहन ने इस एक किलोमीटर की मैराथन में भाग लिया। रीच इंडिया के संयोजक राजीव कुमार ने हरी झंडी दिखाई और कर्नल अरुण नटराजन अवस्थित रहे। एक किलामीटर की इस मैराथन में जसवंत ठाकुर प्रथम,नरेंद्र अंगारिया द्वितीय व रत्न कटोच तृतीय रहे। महिला वर्ग में तमन्ना गौतम प्रथम व अनुरंजनी गौतम द्वितीय स्थान पर रही। जबकि धनेश गौतम व रेणुका गोस्वामी को सांत्वना पुरस्कार मिले। इस अवसर पर डीसी लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने प्रेस क्लब की सराहना की कि कलम के सिपाही लेखनी के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे रहते हैं।