कढारघाट। कढार घाट गानवी माता भीमाकाली मन्दिर में मां 11जून को विशाल भंडारे व जागरण का आयोजन किया जा रहा है। भीमाकाली मंदिर कमेटी ने सभी लोगों से भंडारे में शामिल होने की अपील की है। भीमाकाली मंदिर में निरंतर 31वें भंडारे व जागरण का आयोजन किया जा रहा है। भंडारे का आयोजन डीआर शर्मा गुलफाम एवं पार्टी चंडीगढ़ द्वारा किया जा रहा है।