नगर निगम में सम्मिलित होने की इच्छुक पंचायतें 3 दिनों के भीतर करें आवेदन

Share

ऊना। नव स्थापित नगर निगम ऊना के साथ लगती ग्राम पंचायतें यदि निगम क्षेत्र में सम्मिलित होना चाहें तो वे इसे लेकर नगर निगम आयुक्त को आवेदन कर सकती हैं। अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम ऊना के आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इच्छुक पंचायतें ग्राम पंचायत के माध्यम से सम्मिलित होने का प्रस्ताव पास करवाकर आयुक्त नगर निगम ऊना को अगले तीन दिनों के भीतर आवेदन भेज सकती हैं।  इसमें नगर निगम में सम्मिलित पंचायतों के साथ लगती पंचायतों द्वारा पूर्ण या आंशिक रूप से नगर निगम ऊना में सम्मिलित होने के लिए आवेदन भेजा जा सकता है।
गुर्जर ने बताया कि नगर निगम ऊना को पूर्ण आकार देने का कार्य किया जा रहा है। अभी तक ग्राम पंचायत झलेड़ा, रैंसरी, कोटला खुर्द, अजनोली, कोटला कलां लोअर और अप्पर, लाल सिंगी, अरनियाला अप्पर और लोअर, मलाहत, रामपुर, कुठार खुर्द और कुठार कलां पंचायतों को पूर्ण रूप तथा ग्राम पंचायत टब्बा को आंशिक रूप से नगर निगम ऊना में सम्मिलित किया गया है। उनके साथ लगती पंचायतें भी निगम क्षेत्र में आने को लेकर आवेदन कर सकती हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *