सुशासन और विश्वास के तीन साल विकास के समारोह का सीधा प्रसारण

Share

\"\"

शिमला। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होटल पीटरहाॅफ शिमला में 27 दिसम्बर, 2020 को आयोजित किए जाने वाले ‘सुशासन और विश्वास के, तीन साल विकास के’ समारोह का ज़ी (पीएचएच) और न्यूज 18 (पीएचएच) टीवी चैनल पर दोपहर बाद 12ः40 बजे से समारोह की समाप्ति तक सीधा प्रसारण किया जाएगा।

न्यूज 18 (पीएचएच) चैनल फास्ट-वे चैनल संख्या-68, डिश टीवी-1193, टाटा स्काई-1192, एयरटेल-566, डीईएन-323, वीडियोकाॅन-780 और सिटी चैनल पर चैनल संख्या-486 पर देखा जा सकता है।

ज़ी (पीएचएच) चैनल, डिश टीवी चैनल संख्या-1189, एयरटेल-562, टाटा स्काई-1920, डीईएन-539, डी2एच-778, फास्ट-वे-72, हैथवे-756, सिटी-960 व सन डारेक्ट-752 पर देखा जा सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *