नई -नई योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र तक का संपूर्ण विकास सुनिश्चित किया जा रहा है- राजेन्द्र गर्ग

Share

\"\"

विकास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई भी कमी नहीं रखी जा रही है । यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र  की ग्राम पंचायत दाबला के गांव गतोल  में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत संबोधित करते हुए कहीं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए गत 3 वर्षों में  कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है ।   उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार  नई -नई योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र तक का संपूर्ण विकास सुनिश्चित बना रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रयास है कि युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार में नए -नए अवसर मिलें , किसानों तथा  बागवानों का समुचित विकास हो , ताकि  वह आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।    उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बिजली, पानी ,सड़क , शिक्षा इत्यादि सभी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त रूप में मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़क विकास सुनिश्चित हो प्रदेश सरकार की यह प्राथमिकता है।  उन्होंने कहा कि पूर्व  सरकार में योजनाओं का लाभ चुनिंदा लोगों को ही मिल पाता था लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री जयराम   ठाकुर के कुशल नेतृत्व में लोगों के कल्याण  के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं  पात्र लोगों को उनके घर द्वार पर पहुंचाई जा रही हैं ।  उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल और नल में शुद्ध जल सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।  उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में जून 2021 तक हर घर में नल और नल में जल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ।उन्होंने कहा कि शिवा प्रोजेक्ट के तहत सरकार पौधे , जमीन को समतल, पानी की व्यवस्था ,फेंसिंग की व्यवस्था के साथ-साथ मार्केटिंग की भी व्यवस्था कर रही है  ताकि अधिक से अधिक लोग बागवानी को अपनाएं और घर में ही स्वरोजगार बढ़ाकर अपनी आजीविका कमाए ।  उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का घर द्वार पर समाधान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जन मंच कार्यक्रम चलाया जा रहा है।  जिसमें हर व्यक्ति अपनी बात को सरकार के समक्ष रखकर व्यक्तिगत रूप से समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करवा रहा है । उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना का भी हर व्यक्ति घर बैठे ही लाभ प्राप्त कर रहा है । उन्होंने बताया कि घर बैठे ही 1100 नंबर डायल करें और अपनी समस्या रखें । विभागीय अधिकारी घर आकर समस्या का समाधान सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि दाबला पंचायत के विकास के लिए 14 लाख रु विधायक निधि से दिए जा चुके हैं गतोल सड़क के लिए 6 लाख रु सांसद द्वारा स्वीकृत करवाए गए हैं । उन्होंने बताया कि घुमारवीं मोरसिंगी सड़क के विस्तारीकरण के लिए  4 करोड 54 लाख रुपए  खर्च किए जा रहे हैं । उन्होंने  बताया कि गतोल  से नरोल सड़क पर पुल डालने के लिए 90 लाख 75 हजार रु खर्च किए जा रहे हैं ।  क्षेत्र में लोगों के पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए 20 -20 हजार लीटर क्षमता के दो भंडारण टैंक बनाए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि घुमारवीं  विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए कोलडैम से 53 करोड 32 लाख रुपए की योजना स्वीकृत की गई है जिसके टेंडर हो चुके हैं । जिसका  कार्य आरंभ कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि रंडोह क्षेत्र के लोगों के पेयजल समस्या के समाधान के लिए 40 हजार लीटर क्षमता का टैंक बनाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली की समस्या के समाधान के लिए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं का ध्यान खेल गतिविधियों की ओर आकर्षित करने के लिए खेल मैदानों का भी प्राथमिकता के आधार पर निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा।   इस अवसर पर उन्होंने दाबला ग्राम पंचायत सहित अन्य विभिन्न पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी तथा आशा जताई कि सभी प्रतिनिधि अपने अपने पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों को नई ऊर्जा के साथ करेंगे , जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रफ्तार तेज होगी और लोगों को घर द्वार पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।  इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर , महामंत्री राजेश शर्मा,  महेंद्र पाल सतवान  बूथ अध्यक्ष शंकर दास , ग्राम पंचायत प्रधान प्रोमिला धीमान के अतिरिक्त विभागों के अधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *