ऊना। परिवहन विभाग द्वारा रुद्रानंद वेदान्त संस्कृत महाविद्यालय नारी में आज सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मंे विद्यार्थियों को आरटीओ रमेश चन्द कटोच द्वारा रोड़ सेफटी नियमों व परिवहन क्षेत्र में सरकार द्वारा जोड़े नए प्रावधानों बारे विस्तृत जानकारी दी गई। एआरटीओ राजेश कौशल ने विश्व की भाषाओं की जननी संस्कृत भाषा मंे सड़क नियमों बारे जागरुकता संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान प्रधानकालेऽस्मिन्, नियमपरिपालनं यत्रावश्यकं, रक्त पीत हरितः वर्णानि, एषां कुरूष्व परिपालनं। अर्थात संसाधन परिपूर्ण इस काल में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है धुरी, लाल, पीला, हरा यातायात प्रकाश संकेतों का पालन करना है बहुत जरूरी। कार्यशाला में संस्थान के आचार्यगण के अलावा सेवानिवृत्त उपनिदेशक रमेश भारद्वाज व समाजसेवाी मनजीत राणा ने भी सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके उपरांत ग्राम पंचायत संझोट में भी कार्यशाला लगाई गई जहां नेहरू युवा केन्द्र ऊना, नेहरू युवक मण्डल संझोट, युवक मण्डल नंगल सलांगड़ी के युवक युवतियों के अलावा स्थानीय जनता को यातायात सुरक्षा नियमों की अनुपालना पर शपथ दिलाई गई। इस मौके पर युवक मण्डल प्रधानों ने लोगों को संबोधित किया। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा नियमों पर आधारित टोपियां व टी-शर्ट भी वितरित कीं।