करसोग। कोरोना काल में पहले की आर्थिक संकट की मार झेल रहे लोगों की रसोई का बजट महंगी हुई गैस ने और बिगाड़ दिया है। सरकार ने सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर 25 रुपये महंगा कर दिया है। जिसकी सीधी मार करसोग की गरीब जनता पर पड़ेगी। खासकर उज्जवला और हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को अब सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि सरकार निशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करने वालों को रिफिल की सुविधा भी दे चुकी है, लेकिन अब मुफ्त रिफिल का लाभ ले चुके उपभोक्ताओं को अच्छी खासी कीमत चुकानी होगी। करसोग बाजार में सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 780 रुपये हो गई है, जबकि पहले महीने इसी गैस सिलेंडर का रेट 755 रुपये रेट था। ऐसे में एक ही महीने में गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा गया है। इसके अतिरिक्त दूर दराज के फोकल प्वाइंट पर गैस सिलेंडर रिफिल करने के लिए उपभोक्ताओं को पहले से अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। वही घरेलू गैस सिलेंडर पर इस महीने उपभोक्ताओं के खाते 34 रुपये सब्सिडी पड़ेगी। इस तरह से अब महंगे हुए सिलेंडर की आम उपभोक्ताओं पर काफी अधिक मार पड़ी है। वहीं लोगों ने सरकार से गैस सिलेंडर की कीमत कम करने की मांग की है। लोगों का कहना है ही मंहगाई बढ़ने से आम उपभोक्ताओं को सिलेंडर भरवाना मुश्किल हो जाएगा।
करसोग में कुल 32 हजार उपभोक्ता:
करसोग गैस एजेंसी के तहत कुल 32 हजार घरेलू उपभोक्ता है। इसमें उज्जवला योजना के तहत 2100 गैस कनेक्शन निशुल्क बांटें गए है। इसी तरह से हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत 5500 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त 500 के करीब उपभोक्ताओं के पास व्यवसायिक गैस कनेक्शन हैं।
करसोग में हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई गैस एजेंसी के इंचार्ज वीरचंद मेहता का कहना है कि फरवरी महीने सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पहले करसोग में सिलेंडर की कीमत 755 रुपये थी, जो अब 780 रुपये है।