विकासखण्ड नाहन, पांवटा, संगडाह, राजगढ में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत से दी योजनाओं की जानकारी

Share

\"\"

शिमला। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं व अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, नितियों तथा कार्यक्रमों को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के फोक मीडिया दलों द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से जिला कि विभिन्न पंचायतों में आमजन तक  पहुंचाया जा रहा है।
इस विशेष प्रचार अभियान के तहत नाहन विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कौलावालाभूड़ व सुरला में चूड़ेश्वर सांस्कृतिक मण्डल ने, विकासखण्ड राजगढ की ग्राम पंचायत दीदग व नेहरपाब में धालटा कलामंच,  विकासखण्ड पांवटा की ग्राम पंचायत अम्बोया व कांटीमश्वा में नितिका कलामंच तथा विकासखण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत शामरा व रेडली में सरस्वती कलामंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाट्क व गीत संगीत के माध्यम से लोगों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना व प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रतिमाह 850 रूपये व 70 वर्ष की आयु के वृद्धजनों को 1500 रूपये देने तथा सहारा योजना के अतंर्गत आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को अब 3 हजार रूपये प्रतिमाह की सहायता सरकार द्वारा दिए जाने की जानकारी प्रदान की।
कलाकारों ने नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना,  कृषि उपकरणों जैसे ट्रैक्टर, पावर टिलर व वीडर खरीदने पर 50 प्रतिशत का उपदान तथा मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना में युवाओं को 25 प्रतिशत व महिलाओं को 30 प्रतिशत तथा विधवाओं को 35 प्रतिशत का उपदान दिया जाने की बात बताई। लोक कलाकारों ने युवाओं को नशा करने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अपने सहयोग देने का आग्रह किया तथा गांव-गांव में नशा निवारण कमेटी बनाने का आग्रह किया।
कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए उपस्थित दर्शकों से आग्रह किया गया तथा मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग के साथ-साथ अधिक भीड़ वाले स्थानों पर न जाने का सुझाव भी दिया।
जिला सिरमौर में फोक मिडिया कार्यक्रमों का आयोजन गत 8 फरवरी से आरंभ किया गया जिसमें 8 फरवरी को विकासखण्ड नाहन की  बनकला के ग्राम कून व पंचायत सतीवाला के जोगीबन में  चूड़ेश्वर लोकनृत्य सांस्कृतिक मंडल हाब्बन, संगडाह की पंचायत चोकर के ग्राम बान्दल व पंचायत घन्डूरी में सरस्वती कला मंच राजगढ, विकासखण्ड राजगढ की ग्राम पंचायत नेरी कोटली के नेरी व पंचायत दाहन में धालटा कलामंच राजगढ, विकासखण्ड पॉवटा साहिब की ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर के सिरमौरी ताल व पुरूवाला के अम्बेदकर भवन में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 10 फरवरी से विकासखण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत कोटापाब व अश्याडी तथा पच्छाद की ग्राम पंचायत कोटला पन्जोला व साधनाघाट में विशेष प्रचार अभियान के तहत फोक मीडिया कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *