शिमला। बजट सत्र के पहले दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य गेट पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से हुई बदसुलूकी मामले से पुलिस प्रशासन ने बड़ा सबक लिया है। अब राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी होगी। मौजूदा व्यवस्था में बदलाव किया गया है। राज्यपाल के साथ क्लोज प्रोटेक्शन टीम तैनात होगी। इनकी सुरक्षा में चूक होने की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। सुरक्षा में पेशेवर कमांडो तैनात होंगे। वर्तमान पीएसओ प्रणाली बदलेगी। इस संबंध में रविवार को डीजीपी संजय कुंडू, सीआइडी प्रमुख एडीजीपी एन वेणुगोपाल, आइजी इंटेलीजेंस सीआइडी दलजीत ठाकुर, आइजी साउथ रेंज हिमांशु मिश्रा ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की।