कोरोना महामारी से जूझ रहे दुनिया भर के लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत करने और मानसिक मजबूती के लिये 14 मई को भगवान परशुराम जयंती पर करीब दो लाख श्रद्धालु हनुमान चालीसा का ऑनलाइन पाठ करेगें जो अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड बनेगा।
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि जूम ऐप के माध्यम से अलग अलग ग्रुप बनाकर दुनिया के 5० देशों के दो लाख लोगों को उसमें जोड़ा जा रहा है। इस हेतु महासभा की ओर से एक बहुत बडे स्तर पर कैम्पन प्रारम्भ किया जा रहा है।