एक दिन चलाने के बाद वाया भंडारणु बस सेवा फिर बंद

Share

\"\"

करसोग। करसोग उपमंडल के अंतर्गत एचआरटीसी ने वाया भंडारणु बस सेवा एक दिन चलाने के बाद ही बंद कर दी गई है। यहां करसोग बस स्टैंड से वाया भंडारणु बस सेवा पिछले करीब डेढ़ साल से बंद थी, लेकिन जनता की नाराजगी के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम ने आनन फानन में पोखी जाने वाली बस को 25 नवंबर को वाया भंडारणु होकर चलाए जाने के आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन एक दिन चलने के बाद बस सेवा को फिर से बंद कर दिया गया है।

वहीं बस सेवा बंद होने से जनता में भारी रोष है। परिवहन निगम का तर्क है कि पोखी सहित साथ लगते क्षेत्र के लोगों के विरोध करने पर बस सेवा को बंद किया गया है। फिर भी लोगों को परेशानी न हो इसके लिए दूसरे रूट पर चलने वाली बस को वाया भंडारणु भेजा जाएगा। भंडारणु सहित साथ लगते क्षेत्रों की जनता ने परिवहन निगम को जल्द बस सेवा शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है। लोगों का कहना है कि अगर बस सेवा बहाल नहीं की गई, तो जनता सड़कों में उतर कर अंदोलन करेगी।
बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की वाया भंडारणु भेजी जाने वाली बस सेवा को कोरोना के चलते करीब डेढ़ साल पहले बंद किया गया था। जिस कारण स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीएमजीएसवाई के तहत सड़क सुविधा से जुड़ने के लिए लोगों ने लाखों की कृषि योग्य भूमि दान दी थी। ऐसे में करसोग से नेहरा वाया भंडारणु सड़क का निर्माण कार्य 2003 में पूरा किया गया था। जिसके बाद स्थानीय जनता की मांग पर परिवहन निगम ने वाया भंडारणु बस सेवा शुरू की थी.
बाद में परिवहन निगम ने बस सेव को बंद कर दिया था। इस तरह से जनता लंबे समय से भारी परेशानियों का सामना कर रही है. खासकर सिविल अस्पताल करसोग (Civil Hospital Karsog) में इलाज के लिए (Local people facing Problems) आने वाले मरीजों सहित बच्चों और बुजुर्गों को बस सेवा बंद होने से टैक्सी करके घर पहुंचना पड़ रहा है। इसमें बहुत से गरीब लोग तो ऐसे भी है, जिनके पास टैक्सी का किराया चुकाने के लिए भी पैसे नहीं है।
ग्राम पंचायत भंडारणु के प्रधान दिलीप कुमार शर्मा (Gram panchayat Bhandarnu) का कहना है कि परिवहन निगम ने एक ही दिन वाया भंडारणु बस भेजी और दूसरे दिन बस बंद कर दी। जिससे परिवहन निगम के प्रति लोगों में गुस्सा है। उन्होंने फिर से वाया भंडारणु बस सेवा बहाल करने की मांग की है। वहीं, परिवहन निगम करसोग डिपो के आरएम सुभाष रंहोत्रा का कहना (HRTC Karsog Depot) है कि लोगों के विरोध के बाद वाया भंडारणु भेजी जाने वाली बस सेवा को बंद करना पड़ा। उन्होंने कहा कि डिपो में अभी बहुत सी बसें खराब पड़ी हैं। जैसे ही इनकी मरम्मत होगी।बलोगों की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *