नायब तहसीलदार के नेतृत्व में चला अभियान, अब भी नहीं माने तो जब्त होगा सामान
करसोग। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्टटन स्थल तत्तापानी में मकर सक्रांति मेले के लिए दुकानें सजाने वाले व्यापारियों पर नियमों का डंडा चला है। यहां वीरवार को नायब तहसीलदार बगशाड ने नेतृत्व में तत्तापानी में शिमला-करसोग मुख्य मार्ग व मेला ग्राउंड में सजी 35 दुकानों को हटाया गया। इस दौरान व्यापारियों को अब दुकानें न लगाने की चेतावनी दी गई है। इसके बाद भी अगर आदेशों की अनुपालना नहीं होती है तो ऐसे व्यापारियों का सामान जब्त करने के साथ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को लगी बंदिशों को देखते हुए एसडीएम सन्नी शर्मा ने 12 जनवरी को ही पुलिस सहित संबंधित विभाग को दुकानों को हटाने के आदेश जारी कर दिए थे। जिसके बाद मकर सक्रांति के लिए सजी अस्थाई दुकानों को हटा दिया गया है। बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने पांच जनवरी को धार्मिक आयोजनों सहित मेलों पर बंदिशें लगाई थी। जिसको देखते हुए प्रशासन जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेले को रद्द कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी कारोबारियों ने गर्म पानी के चश्मों के समीप, मेला ग्राउंड व सड़कों के किनारे दुकानें सजा दी थी।
एसडीएम करसोग सनी शर्मा ने बताया कि तत्तापानी में सड़क के किनारे और मेला ग्राउंड में सजाई गई दुकानों को हटाया गया है। इसके बाद भी अगर फिर से दुकानें लगाई जाती तो व्यापारियों का सामान जब्त करने से साथ ही कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि
कोविड 19 को देखते हुए सरकार ने कई बंदिशें लगाई है। इस कारण तत्तापानी में आयोजित होने वाले मकर सक्रांति पर्व को रद्द किया गया है।