करसोग। पंजाब की जीत से गदगद आम आदमी पार्टी ने अब हिमचाल की राजनीति में भी हलचल मचा दी है। प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपना विस्तार करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में करसोग कॉलेज व हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के छात्र आंदोलनों के हिस्सा रहे एवम वर्तमान में अधिवक्ता के रूप से समाज के पिछड़े, वंचितों और किसानों को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत हेमसिंह ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। युवा समाजसेवी हेम सिंह ठाकुर मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र की मिडल वैल्ट की चिऊणी पंचायत से ताल्लुक रखते हैं। हिमाचल प्रदेश आप के प्रभारी एवम दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन व रत्नेश गुप्ता की उपस्थिति में हेमसिंह ठाकुर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया। इसके लिए हेमसिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, प्रभारी सत्येंद्र जैन व रत्नेश गुप्ता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मंडी में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो में 25 हजार से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। । यह रोड शो 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में होगा। ऐसे आम आदमी पार्टी की सक्रियता से प्रदेश की राजनीति में अब बड़ा बदलाव आने वाला है। जिसका अहसास दोनों बड़े राजनीतिक दलों को मंडी में अरविंद केजरीवाल के रोड शो में उमड़ने वाली भीड़ को देखकर हो जाएगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी केंद्रीय छात्र संघ में निर्वाचित उपाध्यक्ष रहे चुके हेमसिंह ठाकुर एसएफआई के कैंपस प्रेसिडेंट सहित छात्र संघ व बार एसोसिएशन मंडी में भी विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।