सुजानपुर के चौगान मैदान में क्रिकेट का प्रतियोगिता का आयोजन

Share
सुजानुपर. मां दुर्गा यूथ क्लब ने सुजानुपर टीहरा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के उद्देशय से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें हमीरपुर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष व प्रदेश कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर  सुरेंद्र सिंह डोगरा ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की।
इस दौरान ‘नि:स्वार्थ भाव सेवा संगठन’ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य  जीतराम, सचिन सोनी, हमीरपुर कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष  विकास मेहरा, पंकज, अमन चौधरी, दीपक डोगरा वशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। डॉक्टर  सुरेंद्र सिंह डोगरा ने युवाओं के नशे से दूर रहने के लिए संदेश दिया। उन्होंने मंत्र दिया ‘खेलेगा युवा, तभी स्वस्थ रहेगा युवा’। डॉक्टर  डोगरा ने कहा कि सभी को महत्वपूर्ण समय खेलों के लिए देना चाहिए, इससे शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है जोकि देश-समाज और परिवार सभी के लिए हितकारी रहता है। डॉक्टर श्री सुरेंद्र सिंह डोगरा ने अपनी तरफ से 5100 रुपये की धनराशि भेंट की। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पालमपुर और सुजानुपर के मध्य खेला गया। पालमपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए। लक्ष्य की पीछा करते हुए सुजानपुर की टीम 62 रन ही बना सकी और 43 रनों से मैच हार गई । विजेता पालमपुर की टीम को 11,000 व उपविजेता सुजानपुर की टीम को 51,00 रुपये ईनाम के तौर पर दिए गए। इस प्रतियोगिता का संचालन उत्सव और निखिल ने किया।

.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *