ज़िरकपुर. उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज ज़िरकपुर स्थित होटल पार्क प्लाज़ा में आयोजित शक्ति चेतना उत्सव–2025 में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शक्ति चेतना जैसे आयोजन समाज में आध्यात्मिक जागरण, सकारात्मक ऊर्जा और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित संत-समाज और श्रद्धालुओं के साथ समय बिताया तथा श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मऋषि गुरुदेव के वचनों को सुनने का सौभाग्य भी प्राप्त किया। उन्होंने गुरुदेव के मार्गदर्शन और आध्यात्मिक संदेशों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इससे पूर्व, कार्यक्रम में पहुँचने पर उप-मुख्यमंत्री का आयोजन समिति द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।
समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
