करसोग। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन गुरुवार को करसोग में 512 नामांकन दर्ज हुए। करसोग विकास खंड में जिला परिषद के लिए 13, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 39, पंचायत प्रधान के लिए 83, उपप्रधान के लिए 118 व वार्ड पंच के लिए 259 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।