कांगड़ा में 24 साल के युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

Share

\"\"

कांगड़ा। कांगड़ा जिला में एक युवक ने फंदा लगाकार आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। यहां पंचरूखी पुलिस थाना के तहत आती पंचायत चथ्थमी के गांव गाहर में युवक ने फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। चथ्थमी के गांव गाहर में रात को युवक मदन कुमार 24 साल ने घर के साथ लगते खेत में पेड़ से रस्सी बांध कर आत्महत्या कर ली।

उसके भाई कुशल कुमार ने बताया की रात को गांव में शादी थी और परिवार के सदस्‍य खाना खाकर लौट आये। लेकिन मदन घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसे आसपास भी ढूंढा वो नहीं मिला। सुबह जब कुशल कुमार खेत में गया तो वो उसने देखा कि वो पेड़ से लटका था उसने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी।

उधर पंचायत प्रधान लता देसी ने बताया की वह मौके पर पहुंची थी और उन्होंने पुलिस को बुलाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर पंचरूखी थाना से मौके पर पहुंचे हैंड कॉन्स्टेबल ने बताया कि युवक का शव पेड़ से लटका था और मामला आत्महत्या का ही लगता है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर घरवालों को सौंप दिया गया है बाकि रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *