हिमाचल में होने वाले उपचुनाव स्थगित करने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजेगी हिमाचल भाजपा

Share

\"\"

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते भाजपा विधायक दल की बैठक में मंत्रियों और पार्टी विधायकों ने मंडी लोकसभा सीट और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को स्थगित करने पर सहमति बनाई है। इस बारे में भाजपा हाईकमान और केंद्रीय चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। छह माह के अंदर चुनाव करवाने की सांविधानिक अनिवार्यता में छूट के उपाय पर विचार करने का अनुरोध किया जाएगा। वीरवार शाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीटरहॉफ शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और भाजपा विधायकों से कोविड संकट पर मंत्रणा की है। उन्होंने विधायकों से अपने-अपने हलकों में सजग रहने के निर्देश दिए हैं।

कोविड नियंत्रण के लिए क्या कदम उठाए जाएं, इस बारे में भी उनसे सलाह ली। उन्होंने उपचुनाव आगे टालने का प्रस्ताव देने की बात की तो इस पर सभी मंत्रियों और विधायकों ने हामी भरी। बैठक में अधिकतर मंत्रियों और विधायकों ने भाग लिया। उन्होंने सभी भाजपा विधायकों से अपने-अपने हलकों में सजगता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूछा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रदेश में किन-किन उपायों को अपनाया जा सकता है। इस पर मंत्रियों और विधायकों ने उन्हें अलग-अलग फीडबैक दिया। इस अवसर पर एक मई से शुरू होने जा रहे कोविड वैक्सीनेशन पर भी उन्होंने चर्चा की। शाम छह बजे शुरू हुई बैठक देर रात तक चलती रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *