मास्क न पहनने पर चला कानून का डंडा, प्रशासन ने काटे चालान

Share

\"\"

करसोग। करसोग में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रशासन ने कानून का डंडा चलना शुरू कर दिया है। यहां शुक्रवार को एसडीएम सहित डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम करसोग बाजार पहुंची। इस दौरान मास्क न पहनने की लापरवाही पर 9 चालान काटे गए। इस सभी लोगों का पहला चालान एक-एक हजार का काटा गया है। इसके बाद भी अगर दोबारा से लापरवाही दोहराई जाती है तो अब सीधा 5 हजार का चालान कटेगा। दोपहर बाद चले इस अभियान के दौरान एसडीएम और डीएसपी खुद दुकानों सहित बैंकों व अन्य सरकारी कार्यालय में पहुंचे। एक बैंक में बिना मास्क पहुंचे दो लोगों के चालान काटे गए, जबकि अन्य सात चालान बाजार में काटे गए। करसोग में चालान काटने की कार्रवाई से पहले प्रशासन ने पुलिस के साथ तीन दिन का जागरूकता अभियान भी चलाया था। जिसमें लोगों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियमों का पाठ पढ़ाया गया था। यही नहीं लोगों को फ्री में मास्क भी बांटे गए थे, लेकिन चिंता की बात है कि इसके बाद भी कोविड 19 को लेकर जारी सरकार की गाइडलाइन को लोग हल्के में ले रहे हैं। ऐसे में नियम न मानने वाले लोगों की लापरवाही खुद के परिवार सहित समाज पर भारी पड़ सकती है। इस तरह कर लापरवाह लोगों पर लगाम लगाने के लिए ही प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ रहा है। ये अभियान आने वाले दिनों में और तेज होगा। अब उपमंडल के अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रशासन सख्ती बरतेगा।

एसडीएम सन्नी शर्मा का कहना है कि मास्क न पहनें की लापरवाही पर 9 चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि करसोग में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। हमारा ये भी प्रयास है कि लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करें। जिससे कोरोना संक्रमण न फैल सके। इसको लेकर करसोग में जागरूकता अभियान भी चलाया गया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे लोगों के चालान काटे जा रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *