धर्मशाला..जिला मुख्यालय के धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का सत्र चला हुआ है ऐसे में विपक्ष व सरकार के सभी नेता धर्मशाला में मौजूद है इसी कड़ी में वीरवार को सुबह धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू जब मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले तो उन्होंने धर्मशाला के कचहरी अड्डे में मोर्निंग वॉक करते हुए आम लोगों से बात की व उनकी समस्याओं को भी सुना वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मशाला के कचहरी बस स्टैंड पर एक छात्रा से भी सादे अंदाज में बात करते हुए नजर आए बता दे की मुख्यमंत्री सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए धर्मशाला के कचहरी अड्डे में पहुंचे हुए थे जहां पर उन्होंने आम लोगों से सादगी से मिलते हुए बात की और उनकी समस्याओं को भी जाना।
आज विधानसभा का दूसरा दिन रहने वाला है और विपक्ष और पक्ष में तीखी नोक झोक होने के भी असर दिख रहे हैं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो उन्होंने अपने साथ किसी भी तरह के सिक्योरिटी को नहीं रखा था हालांकि इक्का दुक्का पुलिस वाले मुख्यमंत्री के साथ जरूर नजर आए लेकिन जिस तरह से जब मुख्यमंत्री तपोवन विधानसभा क्षेत्र में भाग लेने के लिए जाते हैं तो जिस तरह से उनका काफिला निकलता है उस तरह का काफिला मुख्यमंत्री का सुबह के समय मॉर्निंग वॉक करते हुए नजर नहीं आया।
