उपमुख्यमंत्री ने हरोली खड्ड पर 4 करोड़ से बने  ‘बो-स्ट्रिंग पुल’ का किया लोकार्पण

Share
हरोली (ऊना). उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को हरोली खड्ड पर 4 करोड़ की लागत से बने 36 मीटर स्पैन के ‘बो-स्ट्रिंग आर.सी.सी. बीम पुल’ का लोकार्पण किया। यह पुल एक वर्ष से भी कम अवधि में पूर्ण हुआ है। इसके निर्माण से बरसात के दौरान स्थानीय लोगों और वाहनों की आवाजाही अधिक सुरक्षित और सुगम हो गई है।
 इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हरोली विस में निर्णायक विकास हो रहा है। हरोली विस में 126 करोड़ से  8 पुलों का निर्माण हो रहा है और 85 करोड़ की लागत से 10 सड़कों के निर्माण कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि जेजों मोड़ से टाहलीवाल लिंक रोड के स्तरोन्नयन के लिए 48.69 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।  इस मंजूरी से जेजों मोड़ से टाहलीवाल तक 20 करोड़ की सड़क बनेगी और तीन पुल 8.74 करोड़ से बढ़ेडा पुल, 15.4 करोड़ से कांगड़ पुल, 6.24 करोड़ से पालकवाह पुल का निर्माण  होगा। इससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी और यातायात सुविधा की बेहतरी से लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।
 उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में 75 करोड़ की बीत क्षेत्र सिंचाई योजन फेज 2  का काम किया जा रहा है। इससे पालकवाह, कर्मपुर , ठाकरा,  पुबोवाल कुठार, गोंदपुर जयचंद के क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। हरोली केलिए 100 करोड़ की पानी की दूसरी योजना की दिशा में काम किया जा रहा है।
 अग्निहोत्री ने बल्क ड्रग पार्क कोलकार बताया कि परियोजना को केंद्र से पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है और 350 करोड़ के टेंडर जारी हो गए हैं। बहुत जल्द लैंड-लेवलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।
हथियार कल्चर को करें नेस्तनाबूद
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने उपायुक्त ऊना को जिले में पनप रहे हथियार कल्चर को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऊना की शांतप्रिय जनता अमन और भाईचारे के वातावरण में जीना चाहती है, इसलिए प्रशासन को सबसे सख्त कदम उठाने में कोई हिचक नहीं रखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि फिरौती मांगने वाले, गोलीबारी जैसी घटनाओं में शामिल लोग और अन्य आपराधिक तत्व किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं। व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए उपमुख्यमंत्री ने एक सप्ताह के भीतर जिला में ठोस परिवर्तन सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी राजनीति विकास, कल्याण और गरीबों की सेवा पर आधारित है।
उन्होंने बताया कि निगरानी व्यवस्था की मजबूती के लिए हरोली सहित पूरे जिला में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की वारदात के आरोपियों को तुरंत चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
इस अवसर जिला कांग्रेस प्रधान रंजीत राणा विकास की सौगात के लिए उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हरोली निर्णायक विकास के दौर देख रहा है।
इस अवसर  उपायुक्त जतिन लाल, कांग्रेस नेता अशोक ठाकुर, कांग्रेस नेता विनोद बिट्टू, बाबा संतोष बिट्टू, प्रधान रमन कुमारी, सुभद्रा चौधरी, सुरेखा राणा, कांग्रेस नेता संदीप अग्निहोत्री, हिम कैप्स संस्था के अध्यक्ष विक्रमजीत, एसडीएम विशाल शर्मा स्थानीय जन प्रतिनिधि समेत अन्य गणमान्य व जनता उपस्थित रही.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *