मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में नगर निगम में जीत का किया दावा

Share

\"\"

धर्मशाला। हिमाचल के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला नगर निगम चुनाव प्रचार में ताकत झोंकी। सीएम ने जनसभाओं के बाद पत्रकार वार्ता में कहा सवा तीन वर्ष में हर परीक्षा पास की व जनता का रहा पूरा सहयोग रहा, सभी पैरामीटर पर सरकार खरी उतरी है। विपक्ष ने पार्टी सिंबल पर चुनाव करवाने की चुनौती दी थी, हमने स्वीकारी चुनोती पार्टी सिबल पर निगम चुनाव हो रहे हैं। नगर निगम धर्मशाला में पहले रहे पार्षदों ने विकास में कोई योगदान नहीं दिया।स्मार्ट सिटी का काम शीघ्र पूरा होगा, लोग भाजपा को सहयोग दें। सरकार के साथ मिल कर विकास को आगे लेकर जाएंगे। कही पर नाराजगी रही है कइयों को मनाया गया था, जो नही माने हैं उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित किया गया है। मजबूत और साफ इरादे से सभी काम पूरे होंगे। कांग्रेस की कारगुजारी ओर भ्रष्‍टाचार भी मुद्दे हैं। मुख्‍यमंत्री ने मैक्लोडगंज ओर खनियारा में नुक्कड़ सभा में लोगों का सहयोग मांगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *