पिछले 24 घंटो में हिमाचल में छह कोरोना मरीजों की मौत, 335 नए मामले

Share

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में छह और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। मंगलवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में पालमपुर क्षेत्र के 70 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, हमीरपुर में 80 वर्षीय बुजुर्ग, सोलन में 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला, ऊना में 73, 82 वर्षीय बुजुर्ग और 36 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई। उधर, प्रदेश में मंगलवार को 335 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।कांगड़ा जिले में 90, ऊना 68, हमीरपुर 37, बिलासपुर 33, कुल्लू 10, सोलन 22, मंडी 25, शिमला 23, सिरमौर 21, चंबा पांच और किनौर में एक नया मामला आया है। सोलन में सोमवार को वृंदावन की यात्रा कर सोलन पहुंचे 22 यात्रियों समेत 80 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने इसकी पुष्टि की है।

उधर, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए 5479 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 4963 की रिपोर्ट निगेटिव और 231 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63320 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 2830 हो गए हैं। अब तक 59442 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1032 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 215, चंबा 22, हमीरपुर 273, कांगड़ा 547, किन्नौर सात, लाहौल-स्पीति एक, कुल्लू 34, मंडी 105, शिमला 213, सिरमौर 236, सोलन 509 और ऊना जिले में 668  है।

पंजाब और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट करवाएं: डीसी
ऊना जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है। अगर कोरोना के मामलों में इसी तरह बढ़ोतरी होती रही तो प्रशासन को और कड़ी पाबंदियां लगानी पड़ सकती हैं। यह बात उपायुक्त राघव शर्मा ने जिला के सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में कही। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है जो हमारे लिए चिंता का विषय है। पंजाब और महाराष्ट्र से आने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट करवाना सुनिश्चित करें।

निजी स्कूल के खिलाफ कोरोना नियम तोड़ने पर मुकदमा
जिला कुल्लू के एक निजी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोरोना से बचाव के लिए बनाए नियम तोड़ने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। होली पर्व पर स्कूल परिसर में स्टाफ और अन्य लोगों ने  खूब जश्न मनाया था। सोशल मीडिया पर जश्न की तस्वीरें वायरल होने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में तस्वीर खिंचवाने वाले कुछ लोगों के हाथ में बीयर की बोतलें भी नजर आ रही हैं। किसी ने मास्क भी नहीं पहना हुआ है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते जिला प्रशासन ने इस प्रकार के आयोजनों पर पाबंदी लगाई है। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ने स्टाफ और अन्य लोगों को इकट्ठा किया और जमकर जश्न मनाया। उधर, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि नियमों के उल्लंघन पर निजी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छानबीन चल रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *